रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी मीडिया व मनोरंजन कंपनी 'नेटवर्क-18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट' में 3.1 फीसदी हिस्सेदारी लगभग 200 करोड़ रुपये में बेचेगी. जिससे बाद कंपनी में रिलायंस की हिस्सेदारी 75 फीसदी के स्तर पर आ जाएगी. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल नेटवर्क-18 में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नेटवर्क-18 में ज्यादातर हिस्सेदारी का इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट (IMT) के जरिए खरीदी थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नियमों का पालन करने के लिए कंपनी ये कदम उठा रही है.
SEBI के नियमों के अनुसार कंपनी में कोई भी 75 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी नहीं रख सकता है.
इनपुट: भाषा