डीजल की कीमतें बाजार के हवाले होने के बाद मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़ी डील झटक ली है. आरआईएल पहली बार भारतीय रेलवे को डीजल की सप्लाई करने जा रही है.
रिलायंस दे चुकी थी टेंडर
बीते साल अक्टूबर में सरकार ने डीजल को नियंत्रण मुक्त कर दिया था. वहीं रेलवे की सालाना डीजल खपत करीब 25 लाख टन है और पिछले साल तक रेलवे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से ही डीजल खरीदता था. कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि आरआईएल ने रेलवे लोकोमोटिव को इस वित्त वर्ष में डीजल सप्लाई के लिए एक टेंडर दिया था. जिसे स्वीकार किए जाने के बाद रिलायंस ने रेलवे को डीजल सप्लाई शुरू कर दिया.
इनपुट: भाषा