scorecardresearch
 

अब रिलायंस सप्लाई करेगी रेलवे को डीजल

डीजल की कीमतें बाजार के हवाले होने के बाद मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़ी डील झटक ली है. आरआईएल पहली बार भारतीय रेलवे को डीजल की सप्लाई करने जा रही है.

Advertisement
X
रेल मंत्री : सुरेश प्रभु
रेल मंत्री : सुरेश प्रभु

डीजल की कीमतें बाजार के हवाले होने के बाद मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़ी डील झटक ली है. आरआईएल पहली बार भारतीय रेलवे को डीजल की सप्लाई करने जा रही है.

Advertisement

रिलायंस दे चुकी थी टेंडर
बीते साल अक्टूबर में सरकार ने डीजल को नियंत्रण मुक्त कर दिया था. वहीं रेलवे की सालाना डीजल खपत करीब 25 लाख टन है और पिछले साल तक रेलवे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से ही डीजल खरीदता था. कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि आरआईएल ने रेलवे लोकोमोटिव को इस वित्त वर्ष में डीजल सप्लाई के लिए एक टेंडर दिया था. जिसे स्वीकार किए जाने के बाद रिलायंस ने रेलवे को डीजल सप्लाई शुरू कर दिया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement