scorecardresearch
 

रिलायंस ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की जियो 4 जी सर्विस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो ने रविवार को जियो ब्रांड नाम से अपने कर्मचारियों के लिए 4 जी सेवा शुरू की. इस मौके पर मुकेश के पूरे परिवार के अलावा उनके भाई अनिल अंबानी का भी परिवार मौजूद था. अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी और उनके पुत्र अनमोल और अंशुल मौजूद थे.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो ने रविवार को जियो ब्रांड नाम से अपने कर्मचारियों के लिए 4 जी सेवा शुरू की. इस मौके पर मुकेश के पूरे परिवार के अलावा उनके भाई अनिल अंबानी का भी परिवार मौजूद था. अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी और उनके पुत्र अनमोल और अंशुल मौजूद थे.

अपने कर्मचारियों को फ्री मोबाइल सर्विस देती है कंपनी
आरआईएल के प्रमुख और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कार्यक्रम में कहा, ‘आज धीरूभाई की 83वीं जयंती की पूर्व संध्या पर मुझे अपने पूरे रिलायंस परिवार और दोस्तों को जियो सेवा का सबसे पहले अनुभव करने के लिए आमंत्रित करने का सौभाग्य मिला है. जहां आप जियो डिजिटल लाइफ का लुत्फ उठाएंगे, मैं अपने परिवार के हिस्से के तौर पर आप पर अपने सभी ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुभव के सह सृजन के लिए निर्भर भी हूं.’ कंपनी इस समय अपने एक लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए निशुल्क जियो मोबाइल सेवा दे रही है.

Advertisement

मुकेश-अनिल दोनों के परिवार रहे मौजूद
उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आप सब पांच चीजें वापस पाएं- डिजिटल लाइफ, कनेक्टेट इंटेलीजेंस, जियो लाइफ, जियो टूगेदर और वाई जियो. क्योंकि जीवन डिजिटल हो रहा है. अब मैं जियो का स्वागत करता हूं.’कंपनी के मार्च-अप्रैल से सेवा की व्यवसायिक शुरूआत करने की संभावना है. कार्यक्रम का आयोजन रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत कोकिलाबेन अंबानी के दीप प्रज्जवलित करने से हुई. उनके साथ उनके बेटे मुकेश अंबानी, बहु नीता अंबानी, पोते आकाश एवं अनंत और पोती ईशा अंबानी मौजूद थे. शाहरूख खान रिलायंस जियो 4जी सेवा के ब्रांड एम्बेसडर होंगे.

Advertisement
Advertisement