मोदी सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में टकराव के बीच गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसको लेकर एकजुट विपक्ष ने मोदी सरकार को जमकर घेरा है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के दबाव में उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया है. हालांकि पीएम मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने उर्जित पटेल की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि उर्जित पटेल ईमानदार और पेशेवर हैं, जिनको हम बहुत याद करेंगे.
पीएम मोदी ने दो सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, 'डॉ. उर्जित पटेल उच्च क्षमता के अर्थशास्त्री है, जिनको आर्थिक विषयों से जुड़े सूक्ष्म मुद्दों की गहरी समझ है. उन्होंने बैंकिंग सिस्टम को अराजकता से बाहर निकाला और अनुशासन सुनिश्चित किया. उनके नेतृत्व में आरबीआई ने वित्तीय स्थिरता कायम की.'
Dr Urjit Patel is an economist of a very high calibre with a deep and insightful understanding of macro-economic issues. He steered the banking system from chaos to order and ensured discipline. Under his leadership, the RBI brought financial stability.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018
पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, 'डॉ. उर्जित पटेल पूरी तरह से ईमानदार और पेशेवर हैं. वो करीब 6 साल तक भारतीय रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर और गवर्नर के रूप में कार्यरत रहे. उन्होंने अपने पीछे महान विरासत छोड़ी. हम उनको बहुत याद करेंगे.'
Dr. Urjit Patel is a thorough professional with impeccable integrity. He has been in the Reserve Bank of India for about 6 years as Deputy Governor and Governor. He leaves behind a great legacy. We will miss him immensely.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018
इसके अलावा वित्तमंत्री अरुण जेटली ने उर्जित पटेल की तारीफ करते हुए कहा, 'उर्जित पटेल ने RBI के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर के रूप में देश की सेवा की है, जिसकी सरकार प्रशंसा करती है. उनके साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात रही और उनकी विद्वता का मुझे फायदा मिला. मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'
The Government acknowledges with deep sense of appreciation the services rendered by Dr. Urjit Patel to this country both in his capacity as the Governor and the Deputy Governor of The RBI. It was a pleasure for me to deal with him and benefit from his scholarship. (1/2)
— Arun Jaitley (@arunjaitley) December 10, 2018
मोदी सरकार ने किया RBI की आजादी पर हमलाः राहुल गांधी
मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'बैठक के बीच में हमें पता चला कि आरएसएस और बीजेपी का अजेंडा आगे बढ़ रहा है और आरबीआई के गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया है. मोदी सरकार ने रिजर्व बैंक की आजादी पर हमला किया, जिसका नतीजा हुआ कि उसके गवर्नर उर्जित पटेल को इस्तीफा देना पड़ गया.'
बता दें कि जब उर्जित पटेल की इस्तीफे की खबर आई, उस समय वो विपक्षी दलों की बैठक में शामिल थे. संसद के शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष ने अपने एजेंडे को लेकर बैठक बुलाई थी. राहुल ने कहा, 'सरकार की ओर से लाए गए मुट्ठी भर लोग नीतियों और रिजर्व बैंक की संस्थागत अखंडता पर नियंत्रण करना चाहते हैं. जबकि देश को ऐसी सरकार की जरूरत है, जो तेज आर्थिक गति के लिए कृतसंकल्प हो. ऐसी अर्थव्यवस्था जो समेकित विकास दे और ऐसी वृद्धि लाए, जिससे लोगों और राज्यों में परस्पर कोई असमानता पैदा न हो.'
राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे देश को ऐसी सरकार चाहिए जो लोगों के संसाधनों को न लूटे, ऐसी सरकार जो बैंकिंग सिस्टम को एनपीए में फंसा कर क्रोनी पूंजीवाद को बढ़ावा न दे. राफेल जैसे घोटालों पर पर्दा न डाला जाए और ऐसा भी न हो कि बैंक का पैसा लेकर डिफॉल्टर देश छोड़कर भाग जाएं.' उन्होंने कहा, 'हमें ऐसी सरकार चाहिए जो नोटबंदी और जीएसटी के गलत क्रियान्वयन से तबाह छोटे और मंझोले उद्योगों को संभाल सके. अगली सरकार जो भी बने, वह कारोबारियों और व्यवसायियों का उत्पीड़न करने वाली न हो और उद्योगपति खुले मन से अपना काम कर सकें.'
गवर्नर का इस्तीफा बैंकिंग सिस्टम में दागः अहमद पटेल
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, 'जिस तरह आरबीआई के गवर्नर को इस्तीफा देने के लिए फोर्स किया गया, वो भारत की मौद्रिक और बैंकिंग सिस्टम में दाग है. बीजेपी सरकार ने वित्तीय आपातकाल को उजागर किया है. अब देश की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता दांव पर है.' पटेल ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में जिन संस्थाओं को बेहद सावधानी से बनाया और स्थापित किया गया, उनको अब अपंग बनाया जा रहा है.
The manner in which the RBI governor has been forced to quit is a blot on India’s monetary & banking system
BJP Government has unleashed a a defacto financial emergency
The country’s reputation and credibility is now at stake
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) December 10, 2018Advertisement
RBI को पूरी तरह बर्बाद कर रही मोदी सरकारः अशोक गहलोत
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि आरबीआई गवर्नर का इस्तीफा दर्शाता है कि मोदी सरकार कैसे एक और संस्थान को पूरी तरह बर्बाद कर रही है. आरबीआई में सरकार के ज्यादा दखल की खबरें थीं, लेकिन उर्जित पटेल ने देश की अर्थव्यवस्था के हित में ऐसा नहीं करने दिया था.
#RBIGovernor's resignation shows how Modi govt is all for ruining one more institution. There were reports of govt's too much interference in the #RBI and how #UrjitPatel was not allowed to function in the best interest of country's economy.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 10, 2018
ममता बोलीं- यह आर्थिक आपातकाल जैसा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर बेहद हैरानी जताई है. साथ ही कहा है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. यह अप्रत्याशित है. हम इसको लेकर बेहद चिंतित हैं. RBI पब्लिक मनी की संरक्षक है. देश के सभी संस्थानों को नष्ट किया जा रहा है. यह वित्तीय और आर्थिक आपातकाल है.
This has never happened before. This is unprecedented. We are deeply concerned. The RBI is the custodian of public money. The credibility of all institutions is being destroyed. This is a financial and economic emergency
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 10, 2018
केजरीवाल बोले- लूट नहीं करने दी, तो छोड़ना पड़ा पद
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर उर्जित पटेल पर इस्तीफे के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा, 'आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उन्होंने मोदी सरकार को आरबीआई के आरक्षित कोष से 3 लाख करोड़ रुपये की लूट नहीं करने दी. अब मोदी सरकार इशारे में काम करने वाला व्यक्ति लाएगी, जो यह लूट करने दे.'
RBI governor Urjit Patel has been eased out since he refused to allow the Modi govt to plunder Rs Three lakh crore of RBI reserves. Now Modi govt will get a more pliable RBI governor who will allow this loot
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 10, 2018
उर्जित पटेल ने क्या कहा?
वहीं, उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफे पर कहा, 'मैंने निजी कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. पिछले कई वर्षों से भारतीय रिजर्व बैंक के कई पदों पर रहना मेरे लिए सम्मान की बात रही. पिछले कुछ वर्षों में रिजर्व बैंक के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और सहयोग बेहद अहम रहा. मैं इस मौके पर अपने सहयोगियों और रिजर्व बैंक के डायरेक्टर्स का आभार व्यक्त करता हूं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.' उर्जित पटेल का यह बयान RBI की वेबसाइट पर जारी किया गया है.