scorecardresearch
 

RBI Credit Policy: कर्ज लेना सस्ता होगा या महंगा? ब्याज दरों पर फैसला आज

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और गिरते रुपये के बीच आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक हो रही है. समिति ब्याज दरों में कोई  बदलाव करती है या नहीं. आज इसका पता चलेगा.

Advertisement
X
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल (File Photo)
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल (File Photo)

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समित‍ि की बैठक आज खत्म हो जाएगी. बुधवार को आरबीआई ब्याज दरों में बदलाव को लेकर घोषणा करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो आपके लिए बैंकों से कर्ज लेना महंगा साबित हो सकता है.

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समित‍ि की बैठक सोमवार से चल रही है. जून के बाद यह दूसरी बार है, जब मौद्रिक समिति की बैठक तीन दिनों की खातिर चल रही है.

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और सरकार की तरफ से किसानों को ज्यादा एमएसपी की घोषणा किए जाने का असर आरबीआई के फैसले पर दिखना तय माना जा रहा है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इकोनॉमी के सामने जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उससे समिति‍ रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है.

Advertisement

एडेलवीस सिक्योरिटीज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि हमें नहीं लगता कि आरबीआई इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव करेगा. हालांकि ग्लोबल फाइनेंस सर्विस मेजर डीबीएस का ऐसा मानना नहीं है. डीबीएस का कहना है कि केंद्रीय बैंक अगस्त में रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है.

डीबीएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कमजोर रुपया और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते इकोनॉमी के सामने जो चुनौतियां खड़ी हैं, उनको देखते हुए आरबीआई ब्याज दरों को बढ़ाना ही सही समझेगा. इसके जरिये आरबीआई की कोशिश बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण पाने की होगी.

Advertisement
Advertisement