scorecardresearch
 

हर 4 घंटे में एक बैंक कर्मचारी घोटाले के आरोप में पकड़ा जाता है, RBI का खुलासा

पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ है. इसी बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं. आरबीआई के मुताबिक औसतन हर 4 घंटे में एक बैंक कर्मचारी फ्रॉड में शामिल होने को लेकर पकड़ा जाता है. 

Advertisement
X
PNB (Photo: Reuters)
PNB (Photo: Reuters)

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ है, लेक‍िन आपको जानकर हैरानी होगी कि हर चार घंटे में एक बैंक कर्मचारी फर्जीवाड़ा करने में शामिल होता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने ये चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं. आरबीआई के मुताबिक औसतन हर 4 घंटे में एक बैंक कर्मचारी फ्रॉड में शामिल होने को लेकर पकड़ा जाता है.  

आरबीआई डाटा के मुताबिक 1 जनवरी, 2015 से 31 मार्च, 2017 के बीच सरकारी बैंकों के 5,200 कर्मचारियों के ख‍िलाफ फ्रॉड में शामिल होने को लेकर कार्रवाई की गई है.

आरबीआई डॉक्युमेंट्स के मुताबिक फर्जीवाड़े में शामिल होने वाले कर्मचारियों के ख‍िलाफ कार्रवाई की गई है. इनमें से जहां कुछ लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. वहीं, कुछ को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बता दें कि केंद्रीय बैंक पिछले साल अप्रैल, 2017 से यह डाटा जमा कर रहा है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया ने आरबीआई के इस डाटा के हवाले से लिखा है कि सबसे ज्यादा कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक में पकड़े गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक के 1538 अध‍िकारियों के ख‍िलाफ फ्रॉड करने को लेकर कार्रवाई की गई है.

इसके बाद दूसरे नंबर पर ओवरसीज बैंक 449 और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 406 कर्मचारियों के पकड़े जाने के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. पंज‍ाब नेशनल बैंक की बात करें, तो इस दौरान बैंक के 184 अध‍िकारी धोखाधड़ी करने की गतिविध‍ियों में शामिल होने के लिए पकड़े गए थे.

आरबीआई ने हालांक‍ि इस डाटा में यह जानकारी नहीं दी है कि इन कर्मचारियों की वजह से बैंकों को कितना नुकसान उठाना पड़ा है. कुल  मामलों में से 2084 मामले ऐसे हैं, जिनमें अंदरूनी सूत्र शामिल थे. यह कुल फ्रॉड के आंकड़ों का 12 फीसदी है.

PNB में हुआ 11360 करोड़ का घोटाला: 

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित एक शाखा में 11,360 करोड़ रुपये का फर्जी ट्रांजैक्शन किया गया है. पंजाब नेशनल बैंक ने 5 फरवरी को सीबीआई के सुपुर्द लगभग 280 करोड़ रुपये के फर्जी ट्रांजैक्शन का मामला सुपुर्द किया था.

इस मामले की जांच सीबीआई कर ही रही थी कि बैंक के मुंबई स्थिति महज एक ब्रांच से आई फर्जीवाड़े सूचना ने बैंक को 11,360 करोड़ रुपये के अतिरिक्त नुकसान में ला दिया.

Advertisement

इस मामले में लगातार जांच जारी है और इसमें जांच एजेंसियों ने कई गिरफ्तारियां भी कर ली हैं. धोखाधड़ी के इस मामले के केंद्र में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि ज्वैलर्स से जुड़े मेहुल चौकसी हैं. 

Advertisement
Advertisement