scorecardresearch
 

खुदरा महंगाई दर बढ़कर 10.79 फीसदी

2013 के जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खुदरा महंगाई दर बढ़कर 10.79 फीसदी हो गई है. डीजल की कीमत बढ़ने के कारण यह बढो़तरी दर्ज की गई है.

Advertisement
X
महंगाई दर
महंगाई दर

देश की उपभोक्ता महंगाई दर जनवरी 2013 में 10.79 फीसदी रही.

Advertisement

मंगलवार को केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक साधारणत: सभी तरह के उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं के लिए महंगाई जनवरी 2013 में बढ़कर 10.79 फीसदी हो गई. सरकार ने आलोच्य अवधि के लिए अस्थायी आंकड़े जारी किए हैं.

आलोच्य अवधि में खाद्य एवं पेय पदार्थों की महंगाई दर 13.36 फीसदी, ईंधन तथा बिजली क्षेत्र में उपभोक्ता महंगाई दर 8.51 फीसदी और कपड़े, बेडिंग तथा फुटवियर क्षेत्र में महंगाई दर 11.00 फीसदी रही.

ताजा आंकड़ें मंगलवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जारी किए. वहीं 2012 के दिसंबर माह में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है. औद्योगिक उत्पादन दर 0.6 फीसदी गिरी है.

Advertisement
Advertisement