scorecardresearch
 

म्मूचुअल फंड, पेंशन फंड में पैसा लगाना ज्यादा फायदे का सौदाः सेबी अध्यक्ष

सेबी के अध्यक्ष यू के सिन्हा ने छोटे निवेशकों को सलाह दी कि वे म्यूचुअल फंड और पेंशन फंड जैसे संस्थानों के जरिए अगर शेयर बाजार में पैसा लगाएं तो सबसे अच्छा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर छोटे निवेशक आईपीओ में भागीदारी न करें तो उन्हें चिंता नहीं है.

Advertisement
X
छोटे निवेशक भी कमा सकते हैं ज्यादा मुनाफा
छोटे निवेशक भी कमा सकते हैं ज्यादा मुनाफा

Advertisement

सेबी के अध्यक्ष यू के सिन्हा ने छोटे निवेशकों को सलाह दी कि वे म्यूचुअल फंड और पेंशन फंड जैसे संस्थानों के जरिए अगर शेयर बाजार में पैसा लगाएं तो सबसे अच्छा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर छोटे निवेशक आईपीओ में भागीदारी न करें तो उन्हें चिंता नहीं है.

सिन्हा ने कहा कि सेबी ने प्राथमिक बाजारों में किसी किस्म की गड़बड़ी रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रखे हैं क्योंकि पहले इसकी अनेक कोशिशें हो चुकी हैं. सिन्हा ने कहा 'यदि खुदरा निवेशक सीधे आईपीओ में निवेश न करें तो मुझे कोई चिंता नहीं होगी क्योंकि मैं इसके बजाय यह चाहूंगा कि वे संस्थागत निवेशकों के जरिए भागीदारी करें.'

उन्होंने कहा 'छोटे और जानकारी न रखने वाले निवेशकों के लिए सेबी की सलाह है कि वे सीधे बाजार में प्रवेश न करें'. सिन्हा ने कहा 'उन्हें अपने आप आईपीओ और शेयर बाजार में प्रवेश नहीं करना चाहिए और मेरी समझ से उन्हें जानकार निवेशक या किसी एजेंसी के जरिए निवेश करना चाहिए जिन्हें बाजार की समझ है, मसलन, म्यूचुअल फंड और पेंशन कोष.'

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement