scorecardresearch
 

विश्व का सबसे अमीर शख्स खुद को ऐसे रखता है प्रेरित, करता है ये काम

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दुनियाभर के सैकड़ों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. उन पर और उनके कारोबारी कौशल पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं.

Advertisement
X
जेफ बेजोस (Reuters File Photo)
जेफ बेजोस (Reuters File Photo)

Advertisement

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दुनियाभर के सैकड़ों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. उन पर और उनके कारोबारी कौशल पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं.

जहां पूरी दुनिया उनसे प्रेरणा लेती है, वहीं, वह खुद एक उद्धरण से प्रेरणा लेकर खुद के जीवन में सफलता हासिल करते हैं. जेफ बेजोस ने बताया कि वह एक 'कोट (उद्धरण)' रोज पढ़ते हैं. यह उद्धरण उन्होंने अपने फ्रिज पर लगाया हुआ है.

जेफ बेजोस ने एक ट्वीट कर बताया कि वह जब भी अपने फ्र‍िज का दरवाजा खोलते हैं, तभी वह इस उद्धरण को जरूर पढ़ते हैं.

यह उद्धरण है

''जब भी मौका मिले, हंसते रहो. बुद्ध‍िमान लोगों की नजरों में सम्मान और बच्चों का प्रेम हासिल करो. ईमानदार आलोचाकों से प्रशंसा प्राप्त करो. बेइमान दोस्तों के विश्वासघात को सहने की शक्ति रखो. सुंदरता की सराहना करो. दूसरों में बेहतर देखो. दुनिया को बेहतर बनाओ. इस काम को आप एक बच्चे को अच्छा स्वास्थ्य देकर, बाग को सजाकर और सामाजिक परिस्थ‍ितियों में बदलाव कर भी कर सकते हो. आपके होने से अगर एक भी जिंदगी बेहतर होती है, तो आपका जीवन सफल समझो.''

Advertisement

उन्होंने इस उद्धरण का श्रेय राल्फ वॉल्डो एमरसन को दिया है. यह उद्धरण जेफ बेजोस को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाता है. मौजूदा समय में जेफ बेजोस की दौलत 141.2 अरब डॉलर (तकरीबन 9601 अरब रुपये) है.

Advertisement
Advertisement