रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने अमेरिकी शेल तेल एवं गैस पाइपलाइन के ज्वाइंट प्रोजेक्ट में अपनी 49.9 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का सौदा पूरा कर लिया है. रिलायंस ने अपनी हिस्सेदारी न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड इंटरप्राइज प्राडक्टस पार्टनर्स को 1.073 अरब डालर में बेची है.
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'आरआईएल की अनुषंगी रिलायंस होल्डिंग यूएसए, ईएफएस मिडस्ट्रीम एलएलसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा को पूरा करने की घोषणा करती है.'
इससे पहले आरआईएल ने अपने भागीदार पायनियर नेचुरल रिसोर्सेज कंपनी के साथ 31 मई को ईएफएस में अपनी अपनी हिस्सेदारी (49.9 फीसदी तथा 50.1 फीसदी) इंटरप्राइज प्राडक्ट पार्टनर्स को 2.15 अरब डालर में बेचने पर सहमति जताई थी.
गौरतलब है कि इंटरप्राइज प्राडक्ट्स अमेरिका के टेक्सास प्रांत में स्थित नैचुरल गैस और क्रूड ऑयल पाइपलाइन कंपनी है. वहीं रिलायंस भारत के निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है जिसका कंसॉलिडेटेड टर्नओवर 3 लाख करोड़ रुपये आंका गया है. रिलायंस को इस साल मार्च 31 तक 23,566 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.