scorecardresearch
 

मुंबई बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष को बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिफाल्टर घोषित किया

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मुंबई के बीजेपी युवा मोर्चा प्रमुख मोहित भारतीय को विलफुल डिफाल्टर घोषित कर दिया है. मोहित भारतीय का दावा है कि उन्होंने पूरा कर्ज चुका दिया है और उन्होंने बैंक पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी है.

Advertisement
X
BJYM मुंबई के प्रेसिडेंट मोहित भारतीय
BJYM मुंबई के प्रेसिडेंट मोहित भारतीय

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मुंबई के बीजेपी युवा मोर्चा प्रमुख मोहित भारतीय को विलफुल डिफाल्टर यानी जानबूझ कर कर्ज न चुकाने वाला घोषित कर दिया है. दूसरी तरफ, इससे अपमानित महसूस कर रहे मोहित भारतीय का दावा है कि उन्होंने पूरा कर्ज चुका दिया है और उन्होंने बैंक पर मुकदमा करने की धमकी दी है. बैंक ने इस बारे में क्षेत्रीय अखबारों में पब्लिक नोटिस जारी किया है जिसमें मोहित का फोटो भी छपा है.

बुधवार को अखबारों में छपी नोटिस के मुताबिक बैंक ने घोषित किया है कि मोहित भारतीय और एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र कपूर ने अपने कर्ज नहीं चुकाए हैं. मुंबई मिरर अखबार के अनुसार, भारतीय का दावा है कि जिस अयान ऑर्नामेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने बैंक से कर्ज लिया था, उसके डायरेक्टर पद से वह इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2103 में यह कर्ज लिया था और वह तो सिर्फ गारंटर थे. उन्होंने कहा कि गारंटर के रूप में उनकी जितनी देनदारी बनती थी, उन्होंने उसे चुका दिया है.

Advertisement

नोटिस में यह नहीं बताया गया कि भारतीय ने कितना कर्ज नहीं लौटाया है. मोहित भारतीय ने कहा है कि कुल कर्ज 90 करोड़ रुपये का था और उन्होंने 76 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं. उनके हिस्से में अब कोई भी बकाया नहीं है.

गौरतलब है कि अयान ऑर्नामेंट डायमंड और जेमस्टोन के कटिंग और पॉलिशिंग के कारोबार में है. कंपनी का गठन 2010 में किया गया था.   

बैंक के नोटिस में कहा गया है, 'जनता को यह सूचित किया जाता है कि मोहित भारतीय और जितेंद्र कपूर विलफुल डिफाल्टर हैं. रिजर्व बैंक की इजाजत के मुताबिक बैंक द्वारा उनकी तस्वीर प्रकाशित की जा रही है ताकि जनता को इनके बारे में जानकारी हो सके.'

भारतीय ने कहा कि वह बैंक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह 72 घंटे के अंदर कानूनी नोटिस भेजेंगे. बैंक ने कंपनी के निदेशकों और प्रमोटर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन मेरी छवि खराब करने के लिए अनैतिक रास्तों का सहारा ले रहा है. उन्होंने अखबार से कहा, 'बैंक ऑफ बड़ौदा लोअर कोर्ट में इस मामले में हार चुका है. न तो मैं कंपनी का अब निदेशक हूं या प्रमोटर. मैं तो बस गारंटर हूं. पर्सनल गारंटर के रूप में मैंने अपने हिस्से के 76 करोड़ रुपये चुका दिए हैं.'   

Advertisement

गौरतलब है कि मोहित भारतीय का मूल नाम मोहित कम्बोज था, उन्होंने इस साल जनवरी में ही अपना सरनेम बदला है. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 350 करोड़ रुपये की संपत्त‍ि के साथ वह सबसे अमीर कैंडिडेट थे. वह शिवसेना कैंडिडेट से चुनाव हार गए थे.

विजय कलांत्री भी विलफुल डिफाल्टर!

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसके अलावा दिघी पोर्ट के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विजय गोवर्धनदास कलांत्री और उनके बेटे विशाल कलांत्री को भी विलफुल डिफाल्टर घोषित किया है. कलांत्री परिवार ने 16 भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम से करीब 3,334 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. दिघी पोर्ट में विजय कलांत्री की कंपनी बालाजी इन्फ्रा की 51.01 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि संकट में चल रही इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL&FS) की भी इस पोर्ट में 39.37 फीसदी हिस्सेदारी है.

Advertisement
Advertisement