सर्विस सेक्टर ने 2013-14 में दिल्ली के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 3.54 लाख करोड़ रुपये का भारी योगदान किया. इस दौरान दिल्ली का कुल जीडीपी 4.04 लाख करोड़ रुपये रहा.
दिल्ली सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार सेवा क्षेत्र के कुल योगदान में वित्त, बीमा व रियल एस्टेट सेवाओं का योगदान 1.69 लाख करोड़ रुपये का रहा.
वहीं मौजूदा मूल्य पर थोक एवं खुदरा व्यापार, होटल एवं रेस्तरां, परिवहन, भंडारण व संचार कारोबार का योगदान 1.19 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि सामुदायिक, सामाजिक व निजी सेवाओं का योगदान 65,658 करोड़ रुपये रहा. 2013-14 में दिल्ली के जीडीपी में सेवा क्षेत्र का योगदान बढ़कर 87 फीसदी पर पहुंच गया, जो 2012-13 में 81.54 फीसदी रहा था.
दिल्ली सरकार प्रदूषण न फैलाने वाले उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है और पिछले एक दशक के दौरान शहर की अर्थव्यवस्था के लिए सेवा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण रहा है.
इनपुटः भाषा