scorecardresearch
 

Jio ने की थी श‍िकायत: एयरटेल, वोडाफोन आइडिया पर लगेगा 3050 करोड़ का जुर्माना

डिजिटल कम्युनिकेशन कमीशन (DCC) ने इस मामले में TRAI की सिफारिश को बरकरार रखा है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर पर सम्मलित रूप से यह जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी.

Advertisement
X
जियो की श‍िकायत पर होगी कार्रवाई
जियो की श‍िकायत पर होगी कार्रवाई

Advertisement

रिलायंस जियो को इंटरकनेक्शन न देने के मामले में एयरटेल और वोडाफोन आइडिया पर 3,050 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. डिजिटल कम्युनिकेशन कमीशन (DCC) ने इस मामले में TRAI की सिफारिश को बरकरार रखा है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर पर सम्मलित रूप से यह जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी.

रिलायंस जियो ने TRAI में यह शिकायत की थी कि उसके नेटवर्क के 75 फीसदी कॉल इसलिए फेल हो जा रहे हैं, क्योंकि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने उसे पर्याप्त संख्या में इंटरकनेक्शन पॉइंट नहीं दिए. इस शिकायत के आधार पर अक्टूबर 2016 में ट्राई ने जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी.

दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा, 'डीसीसी ने एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया पर जुर्माने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. अब डीसीसी यही सिफारिश सरकार के सक्षम अथॉरिटी को भेजेगी.' ट्राई ने एयरटेल और वोडाफोन,  प्रत्येक पर 1,050 करोड़ रुपये का जुर्माना और आइडिया पर 950 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की बात कही थी. अगस्त 2018 में वोडाफोन और आइडिया का विलय हो चुका है, इसलिए इसे सबसे बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि अब इस कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा.

Advertisement

खबर है कि डीसीसी ने पिछले महीने ही यह स्वीकार कर लिया था कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया पर दंड लगाया जाए, लेकिन उसने ट्राई से कहा था कि वह इस पर विचार करे कि क्या 3,050 करोड़ की जुर्माना राशि में कुछ कमी की जा सकती है, क्योकि इस सेक्टर की हालत ठीक नहीं है. लेकिन ट्राई ने इसमें बदलाव से यह कहते हुए इंकार किया था कि वह ट्राई एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक ही चलेगा.

उस समय ट्राई इन कंपनियों के दूरसंचार लाइसेंस रद्द करने पर भी विचार कर रहा था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. नियामक का कहना था कि इससे ग्राहकों को काफी असुविधा होगी.

वोडाफोन और आइडिया के विलय से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है जिसका आकार लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये है. रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से टैरिफ वॉर चल रहा है. वोडाफोन- आइडिया मर्जर के बाद बनी नई कंपनी भारती एयरटेल और रिलायंस जियो इन्फोकॉम को कड़ी चुनौती दे रही है.

(www.businesstoday.in से साभार)

Advertisement
Advertisement