scorecardresearch
 

डॉलर के मुकाबले रुपया पहुंचा 67.63 पर, सेंसेक्स में 651 अंक की गिरावट

आर्थिक संकट जारी है. मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 651.47 अंक से अधिक गिरकर 18,234.66 अंक तक चला गया. निफ्टी 209.30 अंक गिरकर 5,341.‍45 तक पहुंच गया. वहीं रुपये की कीमत भी डॉलर के मुकाबले गिरकर 67.63 तक पहुंच गई.

Advertisement
X
शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट

आर्थिक संकट जारी है. मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 651.47 अंक से अधिक गिरकर 18,234.66 अंक तक चला गया. निफ्टी 209.30 अंक गिरकर 5,341.‍45 तक पहुंच गया. वहीं रुपये की कीमत भी डॉलर के मुकाबले गिरकर 67.63 तक पहुंच गई.

Advertisement

सोमवार को बाजार में कुछ तेजी दर्ज की गई थी. रुपया भी कुछ सुधरकर 66 तक आ गई थी. माना जा रहा था कि आने वाले दिनों में बाजार सामान्य रहेगा. लेकिन मंगलवार को फिर से बाजार गिरा और निवेशकों को मायूसी हाथ लगी.

कहा जा रहा है कि सीरिया के संकट के चलते वैश्विक बाजार में मंदी देखी गई है. मंगलवार को सीरियाई मीडिया के हवाले से खबर आई कि दो मिसाइलें सीरिया की तरफ दागी गई हैं.

Advertisement
Advertisement