रुपये को कमजोर होने से बचाने की सरकारी कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं. डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है, जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. वहीं, सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है.
देखें, So Sorry: गिरते रुपये ने सरकार को थकाया
रुपये में गिरावट के बीच देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 769.41 अंकों की गिरावट के साथ 18,598.18 पर और निफ्टी 234.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,507.85 पर बंद हुए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.48 अंकों की गिरावट के साथ 19,297.11 पर खुला और 769.41 अंकों या 3.97 फीसदी गिरावट के साथ 18,598.18 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,310.95 के ऊपरी और 18,559.65 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,705.45 पर खुला और 234.45 अंकों या 4.08 फीसदी गिरावट के साथ 5,507.85 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,716.60 के ऊपरी और 5,496.05 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई. मिडकैप 151.74 अंकों की गिरावट के साथ 5,439.05 पर और स्मॉलकैप 116.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,269.44 पर बंद हुआ.
बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में गिरावट रही. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (8.38 फीसदी), रियल्टी (6.07 फीसदी), धातु (5.56 फीसदी), बैंकिंग (5.55 फीसदी) और पूंजीगत वस्ततु (4.98 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही.
रुपये में भारी गिरावट
पिछले कुछ महीनों से डॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता जा रहा रुपया शुक्रवार को नया ऐतिहासिक स्तर चूमते हुए 62 के स्तर से नीचे तक चला गया. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने डॉलर के मुकाबले 62.03 का स्तर छू लिया. इससे पिछला निचला ऐतिहासिक स्तर छह अगस्त को 61.80 का था.
रुपया बुधवार को 61.43 पर बंद हुआ था. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को बंद था. अब इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा. इससे डीजल-पेट्रोल और फिर खाद्य सामग्री के दाम बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है.
सोने की कीमत में उछाल
इतना ही नहीं, एक हफ्ते के अंदर सोने के दाम 1100 रुपये बढ़ गए हैं. सोने की कीमत में एक दिन में 1100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब 10 ग्राम सोने की कीमत 30,200.0 हो गई है. इसी हफ्ते वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी थी.
रुपये का उतार-चढ़ाव से बाजार प्रभावित: वित्त मंत्रालय
इस घटनाक्रम के बीच वित्त मंत्रालय ने कहा है कि रुपये में अत्यधिक उतार-चढ़ाव से शेयर बाजार प्रभावित हो रहा है.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारा मानना है कि भारत में जो दिख रहा है, वह दुनिया में जो हो रहा है उसकी वजह से है. रुपये की चिंता भी शेयर बाजारों को प्रभावित कर रही है. वहीं शेयर की चिंता से रुपया प्रभावित हो रहा है. यह दुष्चक्र जैसा है.'
विदेशी विनियम बाजार में रुपया शुक्रवार को गिरकर 62.03 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आ गया. इससे दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 18,621.39 अंक तक नीचे आ गया था.
अधिकारी ने कहा, 'अर्थव्यवस्था की स्थिति के हिसाब से जल्द रुपये को एक स्तर मिलेगा. हम रुपये में ढंग से होने वाली घट-बढ से संतुष्ट है या उसका स्वीकार करने को तैयार हैं.' उन्होंने कहा कि अगर सरकार नकदी प्रवाह को रोक कर रुपये में गिरावट पर अंकुश चाहती है, तो इससे रुपये में उतार-चढ़ाव रोकना काफी आसान है हालांकि, इससे आर्थिक वृद्धि प्रभावित होगी.
उन्होंने कहा कि मुद्रा और शेयर बाजार में गिरावट अमेरिकी आंकड़ों की वजह से भी है. आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में बेरोजगारी घट रही है, जिससे यह आसार है कि फेडरल रिजर्व जल्द प्रोत्साहन वापस लेना शुरू करेगा.
अधिकारी ने कहा कि फेडरल रिजर्व बांड खरीद का कार्यक्रम अगले महीने से ही हल्का करना शुरू कर सकता है. इस चिंता से शुक्रवार को बाजार प्रभावित हुए.