scorecardresearch
 

रुपया 64 से नीचे, डॉलर के मुकाबले 20 माह के निचले स्तर पर

रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपया 64 से भी नीचे फिसल गया और दोपहर के कारोबार के दौरान 64.25 तक लुढ़क गया. रुपये का यह स्तर सितंबर 2013 के बाद सबसे नीचा स्तर है.

Advertisement
X
Rupee
Rupee

रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपया 64 से भी नीचे फिसल गया और दोपहर के कारोबार के दौरान 64.25 तक लुढ़क गया. रुपये का यह स्तर सितंबर 2013 के बाद सबसे नीचा स्तर है.

Advertisement

आयातकों और डॉलर की लगातार डॉलर की मांग से भारतीय रुपये पर दबाव बना रहा. विदेशी निवेशकों की ओर से कोष की निकासी होने और संसद में अहम आर्थिक सुधारों से जुड़े विधेयकों के पारित होने में लगातार देरी की वजह से रुपया 20 महीने के निम्न स्तर पर आ गया.

कारोबार की शुरुआत में रुपया 63.75 रुपये पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान यह और गिरकर 64 से भी नीचे खिसकता हुआ 64.25 रुपये तक आ गया.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement