scorecardresearch
 

डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 70.02 के स्तर पर खुला

सोमवार को रिकॉर्ड गिरावट के साथ कारोबार खत्म करने के बाद इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपये ने मजबूत शुरुआत की है. यूएस-मेक्स‍िको डील के चलते डॉलर थोड़ा दबाव में आया है. इसका फायदा रुपये को मिला है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images)
प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images)

Advertisement

सोमवार को रिकॉर्ड स्तर की गिरावट के बाद आज रुपया संभला है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत हुआ है. इस म‍जबूती के साथ यह एक डॉलर के मुकाबले 70.02 के स्तर पर खुला है.

इससे पहले सोमवार को रुपये में रिकॉर्ड स्तर की गिरावट देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले यह 25 पैसे गिरकर बंद हुआ. इस गिरावट के साथ यह पहली बार 70.16 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

अमेरिका और मेक्स‍िको के बीच ट्रेड डील होने के बाद डॉलर थोड़ा दबाव में आया. इसके चलते रुपये को मजबूती मिली है.

बता दें कि सोमवार को भी रुपये ने सुबह कारोबार की मजबूत शुरुआत की थी. इसकी बदौलत सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त के साथ खुला.

इस बढ़ोत्तरी की बदौलत यह 69.76 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा. इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.91 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement

बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से रुपये में उथल-पुथल जारी है. तुर्की में जारी आर्थ‍िक संकट और मजबूत होता डॉलर लगातार रुपये में कमजोरी की वजह स बन रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement