इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की है. बुधवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपये में 24 पैसे की बढ़त है. इस बढ़त के साथ रुपया 74.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड गिरावट के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था. मंगलवार को यह पहली बार डॉलर के मुकाबले 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था. यह पहली बार था जब रुपया इस स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ.
इस साल अभी तक रुपये में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. रुपये में जारी इस गिरावट के लिए डॉलर की लगातार बढ़ती डिमांड जिम्मेदार है.
इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और इमरिजंग इकोनॉमीज के सामने खड़ी हो रही चुनौतियों के चलते रुपये में गिरावट का सिलसिला बना हुआ है.