scorecardresearch
 

गिरावट का नया रिकॉर्ड, डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 72 के पार

इस कारोबारी हफ्ते की रुपये ने मजबूत शुरुआत की. रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हुआ. इस मजबूती के साथ यह 71.62 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंचा. पर यह मजबूती ज्यादा देर रह नहीं पाई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images)
प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images)

Advertisement

इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन की मजबूत शुरुआत करने के बाद रुपया एक बार फिर धड़ाम हो गया है. गुरुवार को फिलहाल रुपये में गिरावट शुरू हो गई है.

डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को इसमें गिरावट और ज्यादा बढ़ गई है. रुपये ने आज पहली बार 72 का आंकड़ा भी छू लिया है.

फिलहाल रुपया एक डॉलर के मुकाबले 72.12 पैसे के स्तर पर पहुंच गया है. रुपये में डॉलर के मुकाबले 37 पैसे कमजोर हुआ है.

इस कारोबारी हफ्ते की रुपये ने मजबूत शुरुआत की थी. रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हुआ. इस मजबूती के साथ यह 71.62 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंचा. पर यह मजबूती ज्यादा देर रह नहीं पाई है.

इससे पहले बुधवार को रुपये में डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट देखने को मिली थी. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 71.75 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था. हालांकि रुपया इससे भी ज्यादा गिरा था.

Advertisement

बुधवार को यह 71.96 के स्तर तक गिरा. हर‍ दिन की तरह रुपये ने कल भी नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया.

पिछले 6 दिनों से लगातार रुपये में गिरावट जारी है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन रहे विपरीत हालातों की वजह से रुपया पर दबाव बढ़ रहा है. कच्चे तेल की बढ़‍ती कीमतों और इमरजिंग इकोनॉमीज के सामने खड़ी चुनौतियों से रुपया दबाव में है. 

Advertisement
Advertisement