इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये ने भी कमजोर शुरुआत की है. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे गिरकर खुला है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसों की गिरावट के साथ 73.34 के स्तर पर खुला है.
इससे पहले बुधवार को कच्चे तेल की घटती कीमतों ने रुपये को सहारा दिया. इसकी बदौलत रुपया 41 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस बढ़ोतरी के साथ यह 73.15 के स्तर पर बंद हुआ.
वैश्विक बाजार में जारी उथल-पुथल का असर रुपये पर भी दिख रहा है. गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जरूर आई है. लेकिन विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से अपना निवेश निकालते जा रहे हैं.
ऐसे में रुपये को संभालने में फिलहाल कच्चा तेल ही बड़ी भूमिका निभा रहा है. निवेशकों के भारतीय बाजार से निकलने से लगातार रुपया कमजोर हो रहा है. दूसरी तरफ, डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है.