अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से इंटरबैंक फॉरेन करंसी एक्सचेंज मार्केट (फारेक्स) के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को डॉलर की तुलना में रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 57.84 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
फारेक्स बाजार के सूत्रों ने बताया कि अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये की धारणा कमजोर पड़ी.
फारेक्स बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे के सुधार के साथ एक सप्ताह के उच्चस्तर 57.51 रपये प्रति डॉलर के उच्च स्तर पर बंद हुआ था, जो सोमवार के शुरुआती कारोबार में 33 पैसे की कमजोरी के साथ 57.84 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
बंबई शेयर बाजार का मेन इंडेक्स सोमवार के शुरुआती कारोबार में 79.48 अंक अथवा 0.41 फीसदी के सुधार के साथ 19,257.41 अंक पर पहुंच गया.