इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपये ने मजबूती के साथ शुरुआत की है. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ है. इस मजबूती के साथ यह एक डॉलर के सामने 72.71 के स्तर पर खुला है.
इससे पहले मंगलवार को रुपया 47 पैसे की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. मंगलवार को यह 72.98 के रिकॉर्ड गिरावट के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ. इस साल अभी तक की बात करें तो रुपया डॉलर की तुलना में 12 फीसदी तक टूट चुका है.
एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंरसी में भारत की मुद्रा भी शामिल है. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और उबरती अर्थव्यवस्थाओं के सामने खड़ी हो रही चुनौतियों ने रुपये में गिरावट के सिलसिले को जारी रखा है.
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रुपये को संभालने के लिए कदम उठाने की घोषणा करने के बाद भी इसमें गिरावट थम नहीं रही है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैदा हो रहे हालातों की वजह से रुपये पर निवेशकों का भरोसा कम हो रहा है.