scorecardresearch
 

डॉलर के मुकाबले 28 पैसे कमजोर हुआ रुपया, 39 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

बुधवार को रुपया दिन के समय में अपने निचले स्तर 68.85 पर पहुंचा था, इससे पहले 28 अगस्त 2013 को यह 68.80 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement
X
डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया

Advertisement

नोटबंदी का असर शेयर बाजार के साथ-साथ रुपये पर भी दिखना शुरु हो गया है, गुरुवार के शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटकर 68.84 के स्तर पर आ गया है, जो कि पिछले 39 महीनों में सबसे न्यूनतम है. गिरावट की मुख्य वजह लगातार विदेशी कोष की निकासी बताई जा रही है.

बुधवार को रुपया दिन के समय में अपने निचले स्तर 68.85 पर पहुंचा था, इससे पहले 28 अगस्त 2013 को यह 68.80 के स्तर पर बंद हुआ था.

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों की ओर से माह के अंत में डॉलर की मजबूत मांग, विदेशी कोषों की सतत निकासी और अमेरिका के केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की संभावना से घरेलू मुद्रा को नुकसान पहुंचा है.

उनके मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों की धीमी शुरुआत से भी रुपया कमजोर हुआ है, बुधवार को रुपया 31 पैसे टूटकर 68.56 के स्तर पर बंद हुआ था जो पिछले नौ महीने में सबसे निचला स्तर था.

Advertisement

इसी बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 145.97 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 25905.84 अंक पर खुला है.

Advertisement
Advertisement