scorecardresearch
 

युआन पर चीन की चाल से 7 दिन में 136 पैसा गिरा रुपया

रुपया लगातार आठवें दिन गिरावट बरकरार रखते हुए शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले और 24 पैसे टूटकर 65.34 के सितंबर 2013 के अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement
X
File Image: भारतीय मुद्रा, रुपया
File Image: भारतीय मुद्रा, रुपया

रुपया लगातार आठवें दिन गिरावट बरकरार रखते हुए शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले और 24 पैसे टूटकर 65.34 के सितंबर 2013 के अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों तथा बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बरकरार रहने और चीनी युआन के अवमूल्यन के कारण रुपए पर दबाव बना. उन्होंने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजार में रुपए में तेजी से रुपए की गिरावट पर लगाम लगी.

चीन द्वारा युआन के और अवमूल्यन के मद्देनजर रुपया कल के कारोबार में 32 पैसे टूट कर 65.10 पर बंद हुआ था. चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा युआन की विनिमय दर घटाने की कोशिश बरकरार रखने के बीच पिछले सात दिनों में रुपए में 136 पैसे या 2.13 प्रतिशत टूटा.

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक अबतक के कारोबार में 312.33 अंक या 1.15 फीसदी चढ़कर 27,861.86 के स्तर पर है.

 

Advertisement
Advertisement