रुपया लगातार आठवें दिन गिरावट बरकरार रखते हुए शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले और 24 पैसे टूटकर 65.34 के सितंबर 2013 के अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों तथा बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बरकरार रहने और चीनी युआन के अवमूल्यन के कारण रुपए पर दबाव बना. उन्होंने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजार में रुपए में तेजी से रुपए की गिरावट पर लगाम लगी.
चीन द्वारा युआन के और अवमूल्यन के मद्देनजर रुपया कल के कारोबार में 32 पैसे टूट कर 65.10 पर बंद हुआ था. चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा युआन की विनिमय दर घटाने की कोशिश बरकरार रखने के बीच पिछले सात दिनों में रुपए में 136 पैसे या 2.13 प्रतिशत टूटा.
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक अबतक के कारोबार में 312.33 अंक या 1.15 फीसदी चढ़कर 27,861.86 के स्तर पर है.