scorecardresearch
 

भारतीय रुपये में गिरावट जारी, डॉलर के मुकाबले 24 पैसे टूटा

भारतीय रुपये में लगातार चौथे दिन गुरुवार को कमजोरी देखने को मिल रही है. गुरुवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे टूटा. गिरावट के इस दौर में डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर होकर 66.20 के स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
भारतीय रुपये में गिरावट जारी
भारतीय रुपये में गिरावट जारी

भारतीय रुपये में लगातार चौथे दिन गुरुवार को कमजोरी देखने को मिल रही है. गुरुवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे टूटा. गिरावट के इस दौर में डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर होकर 66.20 के स्तर पर पहुंच गया है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की जोरदार कमजोरी के साथ 66.20 के स्तर पर खुला है.

Advertisement

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी के बीच महीने के अंत में अमेरिकी मुद्रा की मांग बरकरार रहने के बीच रुपये पर दबाव पड़ा. इसके अलावा फेडरल रिजर्व प्रमुख जेनेट येलेन के गुरुवार के भाषण जिसमें केंद्रीय बैंक की ब्याज दर संबंधी योजना और स्पष्ट होने की उम्मीद है, से पहले डॉलर में मजबूती ने भी रुपये के रुझान को प्रभावित किया.

गौरतलब है कि बुधवार के कारोबारी सत्र में भी रुपये में गिरावट जारी है. बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर की मांग बढ़ने से रुपया डॉलर के मुकाबले 65.97 के स्तर पर बंद हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement