scorecardresearch
 

शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया छह पैसे कमजोर

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
X
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (फाइल फोटो)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (फाइल फोटो)

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे 4.10 अंकों की गिरावट के साथ 28,875.28 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.55 अंकों की गिरावट केसाथ 8,771.80 पर कारोबार करते देखे गए.

Advertisement

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 75.75 अंकों की तेजी के साथ 28,955.13 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.40 अंकों की तेजी के साथ 8,801.75 पर खुला.

वहीं रुपये में भी डॉलर के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. रुपया छह पैसा फिसलकर 62.37 प्रति डॉलर हो गया है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement