scorecardresearch
 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लुढ़का, रुपया भी गिरा

भारत के आर्थिक हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. रुपये में गिरावट लगातार जारी है तो सेंसेक्स भी टूट रहा है. सोमवार को उम्मीद के विपरीत सेंसेक्स टूटा.

Advertisement
X
सेंसेक्स
सेंसेक्स

भारत के आर्थिक हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. रुपये में गिरावट लगातार जारी है तो सेंसेक्स भी टूट रहा है. सोमवार को उम्मीद के विपरीत सेंसेक्स टूटा.

Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट के बीच कोषों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 222 अंक की गिरावट के साथ खुला. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 221.94 अंक नीचे 18,376.34 अंक पर खुला. पिछले सत्र में यह 769.41 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.65 अंक नीचे 5,454.10 अंक पर खुला.

डालर के मुकाबले रपया 65 पैसे टूटा
आयातकों की ओर से डॉलर की मांग निकलने से सोमवार को अंर्त बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 65 पैसे टूटकर 62.30 प्रति डॉलर पर खुला. तेल आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के अलावा स्थानीय शेयर बाजार के नीचे खुलने से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई. शुक्रवार को रपया 22 पैसे नीचे 61.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement