भारतीय रुपये में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले गिरावट बढ़ने से यह 2 साल के निचले स्तर पर आ गया है. भारतीय रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ 66.80 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में 66.87 के स्तर पर पहुंच गया. आपको बता दें कि इससे पहले 2013 में रुपये का यह स्तर देखने को मिला था.
आयातकों की ओर से डॉलर की मांग किए जाने से शुक्रवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया में ये गिरावट देखने को मिल रही है. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि इसके अलावा विदेशों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती के रुख से भी रुपये की धारणा कमजोर हुई.
हालांकि स्थानीय शेयर बाजारों के मजबूत खुलने से रुपये में गिरावट सीमित हो गई है. गुरुवार को रुपया 25 पैसे टूटकर दो महीने के निचले स्तर 66.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.