scorecardresearch
 

सेंसेक्स ने लगाई 290 अंक की छलांग

बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 290 अंक की छलांग से तीन सप्ताह में पहली बार 19,000 अंक से अधिक के स्तर पर बंद हुआ. रुपये में मजबूती जारी रहने से बाजार की धारणा को बल मिला.

Advertisement
X

बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 290 अंक की छलांग से तीन सप्ताह में पहली बार 19,000 अंक से अधिक के स्तर पर बंद हुआ. रुपये में मजबूती जारी रहने से बाजार की धारणा को बल मिला.

Advertisement

रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन की घोषणाओं से बैंकों के शेयर मांग में रहे. सबसे ज्यादा लाभ में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर रहा. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के शेयर में भी अच्छी खासी बढ़त रही. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी से बाजार को बल मिला है. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने कल 1,101.41 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की.

पिछले दो सत्रों में 739 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 290.30 अंक या 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,270.06 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 18,929.38 से 19,293.96 अंक के दायरे में रहा. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 650.28 अंक या 3.49 प्रतिशत की बढ़त रही.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87.45 अंक या 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,680.40 अंक पर पहुंच गया. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 183.35 अंक की बढ़त के साथ 11,391.56 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख (निजी ग्राहक समूह अनुसंधान) दीपेन शाह ने कहा, ‘बाजार ने मुद्रा बाजार के संकेतों पर प्रतिक्रिया दी. रुपये तथा वित्तीय सुधारों से बाजार और ऊंचा जा सकता है.’

रुपये में सुधार
कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर 65.50 प्रति डॉलर तक पहुंच गया था. बार्कलेज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजर्व बैंक नकदी प्रवाह पर शिकंजा अक्तूबर तक ढीला कर सकता है. ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन द्वारा पूंजी का प्रवाह बढ़ाने तथा आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए उपायों की घोषणा से बाजार धारणा मजबूत हुई है.

बैंकिंग, पूंजीगत सामान, सार्वजनिक उपक्रम तथा रिफाइनरी कंपनियों के शेयर मांग में रहे. आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 7.37 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि ओएनजीसी में 7.17 प्रतिशत का लाभ रहा. इन दो कंपनियों ने सेंसेक्स की बढ़त में 138 अंक का योगदान दिया.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा. चीन, हांगकांग, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के बाजारों में बढ़त रही, जबकि जापान तथा ताइवान में गिरावट रही.

सेंसेक्स की कंपनियों में 20 के शेयर लाभ में रहे. आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी के अलावा भारती एयरटेल में 5.47 प्रतिशत की बढ़त रही. सिप्ला में 4.49 प्रतिशत तथा लार्सन एंड टुब्रो में 3.58 प्रतिशत की बढ़त रही.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर टाटा पावर का शेयर 2.61 प्रतिशत लुढ़क गया. कोल इंडिया में 2.12 प्रतिशत, सेसा गोवा में 1.9 प्रतिशत तथा हिंद यूनिलीवर में 1.62 प्रतिशत की गिरावट आई.

Advertisement
Advertisement