scorecardresearch
 

Your Lifeline: सेंसेक्स 'ग्रीन', रुपया गिरा, सोना रोया

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में उथल-पुथल का दौर जारी है. सेंसेक्‍स, सोना व रुपये की ओर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स में मामूली बढ़त देखी गई. दूसरी ओर रुपये का भाव कुछ और गिरा गया. सोना भी चमक खोता नजर आ रहा है.

Advertisement
X
कब 'खुशहाल' होगा रुपया...
कब 'खुशहाल' होगा रुपया...

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में उथल-पुथल का दौर जारी है. सेंसेक्‍स, सोना व रुपये की ओर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स में मामूली बढ़त देखी गई. दूसरी ओर रुपये का भाव कुछ और गिरा गया. सोना भी चमक खोता नजर आ रहा है.

Advertisement

आज क्या है सेंसेक्स, रुपये व गोल्ड का बाजार भाव:
सेंसेक्सः 18,986.03(6.27 अंकों का उछाल)

निफ्टी: 5,584.90 (8.05 अंकों की गिरावट)

रुपयाः 66 प्रति डॉलर (1.09 रुपये की गिरावट)

गोल्डः 32,166 रुपया/प्रति 10 ग्राम (52 रुपये की गिरावट)

शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिलाजुला रुख
शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में मिलाजुला रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.23 बजे 39.06 अंकों की तेजी के साथ 19,018.82 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 4.20 अंकों की गिरावट के साथ 5,588.75 पर कारोबार करते देखे गए.

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 92.26 अंकों की तेजी के साथ 19,072.02 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.50 अंकों की तेजी के साथ 5,617.45 पर खुला.

Advertisement
Advertisement