scorecardresearch
 

और कमजोर हुआ रुपया, डॉलर के मुकाबले छह पैसे लुढ़का

रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में छह पैसे लुढ़ककर 58.83 पर आ गया.

Advertisement
X
Rupee symbol
Rupee symbol

बैंकों और डॉलर की मांग बरकरार रहने के कारण रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में छह पैसे लुढ़ककर 58.83 पर आ गया. इंटरबैंक फॉरेन एक्‍चेंज मार्केट (फॉरेक्‍स) में बुधवार को रुपया थोड़ी मजबूती के साथ 58.74 के स्तर पर खुला था, जो मंगलवार करे 58.77 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement

हालांकि रुपया शुरुआती मजबूती बरकरार नहीं रख पाया और बैंकों द्वारा डॉलर की मांग बढ़ने के कारण यह गिरकर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 58.91 के स्तर पर पहुंच गया. बाद में 10 बजकर 40 मिनट पर डालर के मुकाबले 58.83 पर पहुंच गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement