scorecardresearch
 

रुपया 15 पैसे गिरकर खुला, डॉलर के मुकाबले 73.42 पर पहुंचा

निवेशकों के बीच डॉलर की डिमांड बढ़ने से रुपया कमजोर हुआ है. गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 73.27 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images)
प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images)

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 15 पैसों की गिरावट के साथ शुरुआत की है. इस गिरावट के साथ यह डॉलर के सामने 73.42 के स्तर पर खुला है.

निवेशकों के बीच डॉलर की डिमांड बढ़ने से रुपया कमजोर हुआ है. गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 73.27 के स्तर पर बंद हुआ.

घरेलू बाजार में बिकवाली बढ़ने से और निवेशकों के लगातार यहां से बाहर निकलने का असर भी रुपये पर पड़ा है. यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले रुपये में गिरावट थोड़ी हल्की हुई है.

निवेशक यूरोपियन सेंट्रल बैंक की इस बैठक से पहले सतर्क हो गए हैं. दूसरी तरफ, डॉलर की लगातार बढ़ रही डिमांड का असर भी रुपये पर दिख रहा है. रुपये में कम हुई गिरावट के लिए कच्चे तेल में आ रही नरमी भी जिम्मेदार है.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में काफी नरमी आई है. इसका सीधा फायदा रुपये में गिरावट कम होने के तौर पर देखने को मिला है.  

Advertisement
Advertisement