scorecardresearch
 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे टूटकर 67.28 पर आया रुपया

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में तेजी से रुपये पर दबाव पड़ा. हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती तेजी से रुपये के गिरावट पर लगाम लगी है.

Advertisement
X
अमेरिकी डॉलर में तेजी से रुपये पर पड़ा दबाव
अमेरिकी डॉलर में तेजी से रुपये पर पड़ा दबाव

Advertisement

भारतीय रुपया सोमवार को शुरआती कारोबार के दौरान 25 पैसे की कमजोरी के साथ 67.28 पर आ गया. ऐसा महीने के अंत में आयातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने के मद्देनजर हुआ है.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में तेजी से रुपये पर दबाव पड़ा. हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती तेजी से रुपये के गिरावट पर लगाम लगी है.

बता दें, शुक्रवार को भारतीय रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर 67.03 पर बंद हुआ था. इस बीच बंबई शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में 116.82 अंक या 0.43 प्रतिशत चढ़कर 26,770.42 पर चल रहा था.

Advertisement
Advertisement