शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बीच विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने से मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे ऊपर सात माह के उच्च स्तर पर 60.65 प्रति डॉलर पर खुला.
डीलरों ने कहा कि बैंकों व निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली किए जाने से भी रुपये की धारणा को बल मिला. हालांकि अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में सीमित दायरे में उतार चढ़ाव से रुपये में तेजी सीमित हो गई.
सोमवार को रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 60.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 67.24 अंक उपर 22,002.07 अंक पर खुला.