बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली के चलते भारतीय रुपये में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को तेजी दिखाई दे रही है. 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 10 पैसे की मजबूती के साथ 66.37 पर खुला है.
विदेशों में डॉलर में कमजोरी के बीच बैंकों और निर्यातकों ने अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली की, इससे भी रुपये को मजबूती मिली. आपको बता दें कि हफ्ते का पहले कारोबारी दिन रुपये में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आज भारतीय रुपये में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है.
सोमवार के कारोबार में आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की लिवाली बढ़ने से साथ ही के दुनिया भर की करेंसियों के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती से रुपये पर भी मार पड़ी. इसके साथ ही सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे यानि करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 66.47 पर बंद हुआ था.