विदेशी कोष का प्रवाह बरकरार रहने के बीच निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली की वजह से बुधवार के शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 65.29 पर पहुंच गया है.
कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष द्वारा वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाने और अमेरिकी व्यापार घाटा बढ़ने के बीच डॉलर अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हुआ है. उन्होंने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में मजबूती से भी रुपये को मदद मिली.
गौरतलब है कि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 65.41 पर बंद हुआ था . इस बीच बीएसई-सेंसेक्स 34.16 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 26,967.04 पर कारोबार कर रहा था.