बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में अच्छी मजबूती देखने को मिली है. 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 65.77 पर खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के तेजी के साथ खुलने और विदेशों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी के रुख से रुपया की धारणा मजबूत हुई.
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 65.96 के स्तर पर बंद हुआ था. गौरतलब है कि मंगलवार को आरबीआई ने रेपो रेट घटाया है जिसके चलते भी भारतीय रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है. इसी का असर है कि बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 207.86 अंकों और निफ्टी 80.95 अंकों की तेजी के साथ खुला.