भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन थोड़ा संभला है. बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली के चलते भारतीय रुपये में ये रिकवरी दिखाई दे रही है. 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 19 पैसे की मजबूती के साथ 65.40 पर पहुंच गया है.
इसके अलावा घरेलू इक्विटी बाजार की अच्छी शुरुआत से भी रुपये को मदद मिली लेकिन अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से इसकी तेजी पर लगाम लगी. सोमवार को अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 65.39 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला.
शेयर बाजार में निरंतर गिरावट और बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी के बीच बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 65.62 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़का. इसके साथ ही कारोबार के अंत में 32 पैसे या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक महीने के निम्न स्तर 65.59 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.