भारतीय रुपये में हफ्ते के चौथे दिन डॉलर के मुकाबले अच्छी मजबूती देखने को मिली है. 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 19 पैसे की मजबूती की साथ 66.10 पर खुला है.
विदेशों में डॉलर में कमजोरी के बीच बैंकों और निर्यातकों ने अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली की , इससे भी रुपये को मजबूती मिली है. इसके अलावा फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के तेजी के साथ खुलने और विदेशों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी के रुख से रुपया की धारणा मजबूत हुई.
गौरतलब है कि बुधवार के सत्र में बैंकों और आयातकों की सतत् मांग के चलते स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया नुकसान में रहा. विदेशी मुद्रा की निरंतर निकासी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की कमजोरी के साथ 66.30 के स्तर पर बंद हुआ.