अमेरिकी ब्याज दर में बढ़ोतरी के फिलहाल टलने से डॉलर में गिरावट और देश की रुपये में मजबूती के बीच सोमवार को रुपया सात महीने के ऊपरी स्तर प्रति डॉलर 65.28 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को भी भारतीय रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की तेजी के साथ 65.25 पर खुला है जिसके साथ ये 7 महीने के उच्चस्तर पर बना हुआ है.
शेयर बाजार की मजबूती का असर रुपये में भी देखने को मिला रहा है. रुपये में इस संभावना से मजबूती आ रही है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की नीति निर्मात्री समिति फेडरल ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) फिलहाल दर नहीं बढ़ाएगी.
एफओएमसी की अगली बैठक 27-28 अक्टूबर को होगी. इस बीच देश के बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ा. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजारों में 649.9 करोड़ रुपये की खरीदारी की.