बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली और घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी के चलते भारतीय रुपये में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दिखाई दे रही है. 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 32 पैसे की मजबूती के साथ 64.80 पर खुला है.
गौरतलब है कि लगातार विदेशी पूंजी प्रवाह के बावजूद बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की लिवाली बढ़ने के चलते बुधवार को अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 65.09 रुपये प्रति डॉलर पर मामूली कमजोरी के साथ खुला और कारोबार के दौरान 65.22 से 65.09 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में सात पैसे की गिरावट दर्शाता 65.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.