भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन थोड़ा संभला है. बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली के चलते भारतीय रुपये में ये रिकवरी दिखाई दे रही है. 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 7 पैसे की मजबूती के साथ 65.11 पर खुला है.
विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के बीच बैंकों और आयातकों की निरंतर डॉलर मांग से रुपया मंगलवार को 43 पैसे की गिरावट के साथ 65 रुपये से नीचे गिरकर 65.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.88 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 64.85 से 65.19 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में 43 पैसे की गिरावट के साथ 65.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.