निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली किए जाने से आज अंतर बैंक मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 66.14 प्रति डॉलर पर खुला.
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों के तेजी के साथ खुलने से भी रुपये की धारणा को बल मिला. हालांकि अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में तेजी के रुख से रुपये में मजबूती सीमित हो गई.
गौरतलब है कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में रुपये में जोरदार तेजी नजर आई थी. कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 66.22 के स्तर पर बंद हुआ था.