ग्लोबल फॉरेक्स मार्केट में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बड़ी कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 26 पैसे की कमजोरी के साथ 64.11 पर खुला. बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को रुपया 63.85 पर बंद हुआ था.
फॉरेक्स एनालिस्ट का मानना है कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने से रुपये में कमजोरी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में रुपये के अलावा यूरो में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली और ऐसा ग्रीस संकट पर जारी मतभेद के चलते देखने को मिल रहा है.
सोने की कीमतों में गिरावट
ग्लोबल मार्केट में प्रमुख बुलियन सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है. अमेरिकी डॉलर मजबूत होने और ग्रीस पर बरकरार संकट के चलते सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले दिन के कारोबारी सत्र सोमवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. कॉमैक्स पर सोना भाव 1185 डॉलर के आस-पास कारोबार कर रहा है और चांदी करीब 0.5 फीसदी टूटकर 16.25 डॉलर पर पहुंच गई है.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भी कमजोरी दिखाई दे रही है. जानकारों का मानना है कि मजबूत हो रहे अमेरिकी डॉलर से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. यूरो में कमजोरी ग्रीस के यूरोजोन से बाहर निकलने के कयास पर हो रही है और इसका सीधा फायदा डॉलर को मिला है. नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.20 फीसदी गिरकर 59.16 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ब्रेंट क्रूड 0.26 फीसदी गिरकर 64.74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.