अतंरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फोरेक्स) में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डालर की तुलना में रुपया 26 पैसे कमजोर होकर 65.96 रुपये प्रति डालर पर आ गया. हालांकि इसका प्रभाव देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में नहीं दिखा.
फोरेक्स विश्लेषकों ने बताया, तिमाही आर्थिक आंकड़ों और आयातकों की डालर मांग बढ़ने के कारण रुपये की धारणा कमजोर हुई.
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 85 पैसे की मजबूती के साथ 65.70 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 26 पैसे कमजोर होकर 65.96 रपये प्रति डालर पर आ गया.
सोमवार को शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 132.65 अंक या 0.71 फीसद के सुधार के साथ 18,752.37 अंक पर पहुंच गया और निफ्टी भी 28.20 अंकों की तेजी के साथ 5,500 पर कारोबार कर रहा था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72.11 अंकों की तेजी के साथ 18,691.83 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.45 अंकों की तेजी के साथ 5,480.25 पर खुला.