घरेलू शेयर बाजारों के निचले स्तर पर खुलने के बीच शुरूआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे कमजोर रहकर 67.67 के स्तर पर रहा.
मुद्रा कारोबार करने वालों का कहना है कि निर्यातकों की ओर से डॉलर की मांग बने रहने और अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित विजय से रुपये पर दबाव बना हुआ है.
शुक्रवार को रुपया 62 पैसे कमजोर रहकर 67.25 के स्तर पर रहा था जो तीन महीने में सबसे निचले स्तर पर था. कल ‘गुरू नानक जयंती’ के चलते मुद्रा बाजार बंद रहा था.
इसी बीच बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 344.27 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26474.55 अंक पर खुला.