scorecardresearch
 

आज फिर 70 के पार पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 21 पैसे हुआ कमजोर

रुपये में जारी उथल-पुथल अभी थमी नहीं है. यह एक बार फिर 70 का आंकड़ा पार कर चुका है. तुर्की में जारी आर्थ‍िक संकट और मजबूत होते डॉलर की वजह से रुपये में गिरावट आई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

तुर्की में जारी आर्थ‍िक संकट और डॉलर के लगातार मजबूत होने से रुपये में लगातार उथल-पुथल जारी है. गुरुवार को एक बार फिर रुपया 70 के पार पहुंच गया है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यह डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट के साथ खुला.

इससे पहले बुधवार को फॉरेक्स मार्केट में कोई कारोबार नहीं हुआ. दरअसल बकरीद के मौके पर यह बंद था. वहीं, मंगलवार की बात करें, तो यह 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस बढ़त के साथ यह 69.81 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ था.

इससे पहले मंगलवार की सुबह रुपये ने शुरुआत मजबूत की थी. डॉलर के मुकाबले यह 17 पैसे मजबूत हुआ था. इस मजबूती के साथ यह 69.65 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा था.

Advertisement

इस वजह से है कमजोरी:

रुपये में डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है. वैश्वि‍क स्तर पर डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. इसके अलावा तुर्की में जारी आर्थिक संकट भी इसकी एक वजह बन रहा है.

इससे पहले विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि रुपया डॉलर के मुकाबले 70 का आंकड़ा पार कर सकता है. विशेषज्ञों की इस आशंका को सच होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. अब आशंका जताई जा रही है कि रुपये में आगे भी गिरावट जारी रह सकती है.

Advertisement
Advertisement