अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपये की कीमत 30 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच कर 68.77 पर पहुंच गया. हालांकि शुरुआती कारोबार में रुपये में डॉलर के मुकाबले सात पैसे की तेजी देखी गई थी. जब एक डॉलर के मुकाबले रुपया 68.665 पर पहुंच गया था.
घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली को पैसे में तेजी की वजह बताया गया. कारोबारियों के घरेलू बाजार में तेजी आने से भी रुपये की स्थिति में सुधार आया था. हालांकि यह बहुत देर तक टिक नहीं सका और रुपया 30 महीने के निचले स्तर पर आ गया.
30 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा था रुपया
इससे पहले गुरुवार को रुपया 15 पैसे गिर गया था. इसके बाद रुपया 30 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचकर 68.72 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को बॉम्बे शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 251.91 अंक चढ़कर 23,227.91 पर पहुंच गया.