scorecardresearch
 

मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने पुत्र जेम्स को सौंपी बागडोर

मीडिया जगत की हस्ती रूपर्ट मर्डोक की मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के कंपनी समूह ट्वेटीफर्स्ट सेंचुरी 'फाक्स' ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने शीर्ष स्तर पर बदलाव के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.

Advertisement
X

Advertisement
मीडिया जगत की हस्ती रूपर्ट मर्डोक की मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के कंपनी समूह ट्वेटीफर्स्ट सेंचुरी 'फाक्स' ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने शीर्ष स्तर पर बदलाव के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. जिसके तहत 84 वर्षीय रूपर्ट के पुत्र जेम्स 1 जुलाई से उसके सीईओ का पद संभालेंगे. इस योजना के तहत आस्ट्रेलिया में जन्मे रूपर्ट मर्डोक सीईओ पद से हट जाएंगे.

वह अब कंपनी में अपने दूसरे पुत्र लाच्लान मर्डोक के साथ वाइस चेयरमैन का पद संभालेंगे. कंपनी के शीर्ष स्तर पर बदलाव की योजना कंपनी के निकटवर्ती सूत्रों ने पिछले सप्ताह ही लीक कर दी थी.

इस परिवर्तन से वयोवृद्ध रूपर्ट मर्डोकको कंपनी के दैनिक कार्यों से फुरसत मिल जाएगी  और उनका काम उनके पुत्रों के बीच बंट जाएगा.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसके संगठन संबंधी कार्य और इसके वैश्विक टीवी और फिल्म व्यवसाय को अब लाच्लान और जेम्स मर्डोक मिल कर संभालेंगे. रूपर्ट मर्डोक ने कल जारी एक बयान में कहा, कंपनी के लिए स्थिरता और दीर्घकालिक संबंध सुनिश्चित करना हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है और इन नियुक्तियों से यह लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement