scorecardresearch
 

रूस में एसएसजे-100 विमानों पर अस्थाई रोक

रूस ने अपने नए व्‍यावसायिक विमान एसएसजे-100 के डिजायन में आई गड़बड़ियों के मद्देनजर उनकी उड़ान पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. यह जानकारी इसकी निर्माता कम्पनी सुखोई ने दी.

Advertisement
X

रूस ने अपने नए व्‍यावसायिक विमान एसएसजे-100 के डिजायन में आई गड़बड़ियों के मद्देनजर उनकी उड़ान पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. यह जानकारी इसकी निर्माता कम्पनी सुखोई ने दी.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रूस में विमानों की सुरक्षा पर नजर रखने वाली संस्था रोसावियातसिया द्वारा विमानन कम्पनी एरोफ्लोट द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एसएसजे-100 विमानों पर रोक लगा दिए जाने और इनके प्रमाणपत्र खारिज किए जाने के बाद सुखोई ने यह फैसला लिया.

सुखोई के मुताबिक विमान के लीक वार्निग सिस्टम, लैडिंग गियर और विंग स्लेट्स के डिजायन में त्रुटी रह गई है. एसएसजे-100 में 75 से 95 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. सोवियत रूस के विघटन के बाद यह रूस में डिजायन किया गया यह पहला व्यवसायिक विमान है.

Advertisement
Advertisement